लाडली लक्ष्मी योजना : छटवी से दसवी में आ गई लाडली कृति, फिर भी खाते में नहीं पहुंची छात्रवृति

ण्ड, 17 सितम्बर। प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही कृति कुशवाह पुत्री विजय प्रताप सिंह निवासी महावीर गंज मस्जिद के पास भिण्ड योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ती का खाते में आने का विगत चार साल से इंतजार कर रही है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कक्षा छटवी के दो हजार रुपए तीन साल पहले ही उसके खाते में पहुंच जाने चाहिए थे, जो माह सितंबर 2023 तक नहीं पहुंचे हैं एवं कक्षा नौवी के चार हजार रुपए की छात्रवृत्ति किस्त उसके बैंक खाते में पहुंच जाना चाहिए थी पर एक भी किश्त नहीं पहुंची है। कृति कुशवाह कक्षा छटवीं से अब 10वी में पहुंच गई है। जबकि पालकों का कहना है कि उसके समस्त डॉक्यूमेंट बैंक खाता सहित आंगनबाडी के माध्यम से उपलब्ध करा दिए गए हैं, बाबजूद इसके राशि कृति कुशवाह के खाते में नहीं पहुंची है।


लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार की ओर से बेटी के जन्म से रजिस्ट्रेशन अगले पांच साल तक हर साल छह हजार रुपए उसके नाम से जमा किए जाते हैं। इस योजना के तहत सरकार हर साल छह हजार रुपए के राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदती है और इसे समय-समय पर रिन्यू करती रहती है। कुल मिलाकर 30 हजार रुपए बालिका के नाम से जमा किए जाते हैं। यह राशि लाडली बालिका के छटवी कक्षा में प्रवेश के समय दो हजार रुपए और नौवीं कक्षा में प्रवेश पर चार हजार रुपए का भुगतान का प्रावधान है। कृति छटवी कक्षा से 10वीं में आ चुकी है, लेकिन अब तक उसके खाते में एक पैसा नहीं आया है। लाभ से वंचित लाडली द्वारा सीएम हेल्प लाइन भी लगाई गई है, जो एल फॉर तक पहुंच गई है, लेकिन निराकरण अभी तक नहीं हुआ है।

इनका कहना है-

लाडली के सारे दस्तावेज जमा हैं, सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ, जबकि शिकायत एल फोर में पहुंच चुकी है, लेकिन सितंबर माह तक खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है।
रामलखन सिंह, शिकायतकर्ता

लाडली बहना योजना के पैसे नहीं आने कुछ कारण जैसे आधार से समग्र आईडी लिंक नहीं होना, डीबीटी एक्टिव नहीं होना या अंतिम सूचि में नाम नहीं आना हो सकता है। यदि खाते में पैसा नहीं पहुंचा तो विभाग के पास वापिस आना चाहिए था, इस प्रकरण की छानबीन की जा रही है।
संजय कुमार जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला बाल विकास विभाग भिण्ड