सीटू ने किया पटवारी संघ की हडताल का समर्थन की एकजुटता व्यक्त

भिण्ड, 16 सितम्बर। पटवारी संघ की लगभग तीन सप्ताह से जारी हडताल को सीटू ने अपना समर्थन देते हुए एकजुटता व्यक्त की। ज्ञात रहे कि पटवारी संघ के बैनर तले पूरे प्रदेश में यात्रा भत्ता, मकान किराया बढाने के अतिरिक्त हलके का खर्च बढाने, स्टेशनरी भत्ता एवं गेटपेय बढाए जाने आदि मांगों को लेकर गत 28 अगस्त से पटवारी हडताल पर हैं। जिसको समर्थन देने के लिए शनिवार को वरिष्ठ मजदूर नेता एवं सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष उदय सिंह श्रीवास ने पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया। पटवारी संघ ने सीटू के पदाधिकारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने जायज मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि मप्र में अन्य राज्यों से पेट्रोल-डीजल महंगा है, इसलिए यात्रा भत्ता बढाया जाना चाहिए, मप्र में रोडवेज भी नहीं है, पटवारियों को अपने साधन से आना-जाना पडता है और वेतन स्केल भी मप्र का अन्य राज्यों से काम है तथा भाजपा के शासन में वेतन निर्धारण भी नहीं किया गया है और पेंशन भी खत्म कर दी गई है। अपने आपको जनहितैषी कहने वाली डबल इंजन की सरकार में पटवारी संघ को संघर्ष करना पड रहा है। हम सीटू के जिला उपाध्यक्ष होने के नाते सीटू की ओर से आपकी पटवारी संघ की हडताल को अपना समर्थन देते हुए बता देना चाहते हैं कि हम लोग कंधे से कंधा मिलाकर अपने समस्त मेहनतकश वर्ग के संगठनों के साथ मिलकर आप लोगों के आंदोलन के साथ हैं। अगर जरूरत पडी तो ईंट से ईंट बजाने के लिए भी तैयार हैं, जिसके लिए चाहे भले ही गिरफ्तारियां ही क्यों न देनी पडे।