भिण्ड, 16 सितम्बर। गोरमी थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत गोरमी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कल्यानपुरा रोड के पास स्थित विद्यादेवी कॉलेज के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी बारदात की फिराक में घूम रहा है। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर उस व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया जाकर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।