भिण्ड, 16 सितम्बर। पावई थाना पुलिस ने विगत तीन माह पूर्व बिछौली गांव के पास एक व्यक्ति की मारपीट करने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने के मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 11 जून 23 को आरोपियों द्वारा बिछौली गांव के पास स्थित मरघट के पास एक व्यक्ति की रास्ता रोककर मारपीट करने एवं अधिया से फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला भादवि की धारा 308, 341, 294, 323, 34 के तहत अपराध क्र.95/23 तथा 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना के आरोपियों को गुरुवार 315 बोर की अधिया, एक जिंदा कारतूस एवं एक चला हुआ राउण्ड जब्त किया गया।