चोरी गई ट्रॉली को जब्त कर अवैध हथियार सहित आरोपी दबोचा

भिण्ड, 16 सितम्बर। रौन थाना पुलिस ने धरपकड अभियान के तहत चोरी गई ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त कर अवैध हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए ट्रेक्टर को भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी रमेश कुशवाह पुत्र दीनदयाल कुशवाह निवासी ग्राम बौहरा ने अपनी ट्रेक्टर ट्रॉली को गांव से चोरी होना बताया तो रौन थाना पुलिस ने धारा 379 भादवि के तहत अपराध क्र.204/23 दर्ज कर पतारसी शुरू की। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति बिना नंबर का महिन्द्र ट्रेक्टर मय ट्रॉली ग्राम अचलपुरा से रौन की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर चैकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद अचलपुरा की ओर से लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर आता दिखाई दिया। उसे रोककर पूछताछ के दौरान चालक ने अपना नाम कपिल चौहान बताया। तलाशी के दौरान चालक के कब्जे से 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा मिला, जिसे जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रेक्टर एवं ट्रॉली के बारे में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ट्रेक्टर उसके भाई अतुल पुत्र हरेन्द्र प्रताप सिंह चौहान निवासी ग्राम नंदगुवां थाना लबेदी जिला इटावा के नाम होना बताया तथा ट्रेक्टर में लगी ट्रॉली के संबंध में पूछताछ में बताया कि उक्त ट्रॉली गुरुवार को को रात्रि करीब दो बजे सिद्धबाबा मन्दिर परिसर ग्राम बौहरा से स्वयं द्वारा ट्रेक्टर में बिधाकर चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से अवैध कट्टा, एक कारतूस, चोरी गई ट्रेक्टर ट्रॉली एवं चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला महिन्द्र ट्रेक्टर जब्त कर उसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।