फूफ में कट्टा सहित एक एवं अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 16 सितम्बर। आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं, इसी तारतम्य में थाना फूफ पुलिस ने एक आरोपी को 315 बोर कट्टा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं अंतर्राजीय चेकिंग नाका बरही पर रात्रि चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर डिस्कवर मोटर साइकिल से दो आरोपियों को अवैध शराब का परिवहन करते पकडा गया है। आरोपियाों से करीब 350 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई है। पकडे गए आरोपियों में एक थाना ऊमरी का निगरानी शुदा बदमाश है। दोनों आरोपियों को भी न्यायिक हिरासत में कोर्ट रवाना किया गया है। इस कार्रवाई में फूफ थाने के उपनिरीक्षक ब्रजेश परमार, आरक्षक सामंत, नरेन्द्र, प्रधान आरक्षक चरन सिंह की सहारनीय भूमिका रही।