भिण्ड, 16 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मद्देनजर तीन अपराधियों पर दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है। जिसमें अपराधी अंकित सिंह पुत्र कल्लू सिंह भदौरिया निवासी किन्नोठा थाना ऊमरी हाल मीरा कॉलोनी भिण्ड, शिवम पुत्र राजाबाबू शुक्ला निवासी मीरा कॉलोनी भिण्ड एवं बेटू पंडित निवासी भिण्ड पर दो-दो हजार की राशि का ईनाम घोषित किया गया है। अपराधियों को भी बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते अपराधी को बंदी कराने की सही सूचना देने अथवा बंदी करवाने पर संबंधित व्यक्ति को पुरुस्कृत किया जाएगा।