न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर चलाया जाएगा विशेष जागरुकता अभियान

भिण्ड, 16 सितम्बर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि भिण्ड जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50 मतदान केन्द्रों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस जागरुकता अभियान के अंतर्गत स्वीप गतिविधियां तथा वोटर जागरुकता शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाकर न्यूनतम मतदान वाले 50 मतदान केन्द्र अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में मतदान का प्रतिशत बढाना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष स्वीप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 50 मतदान केन्द्रों पर स्वीप गतिविधियां प्रारंभ कराकर जिला स्वीप नोडल अधिकारी सहित पार्टनर विभागों की बैठक का आयोजन किया जाकर निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएं।