समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीएसी एवं सीएसी की काउंसलिंग आज

भिण्ड, 14 सितम्बर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीएसी एवं सीएसी के रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति आधार पर करने के लिए काउसलिंग 15 सितंबर को सुबह 10 बजे जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड में की जाएगी।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक जिनकी आयु एक जनवरी 2023 की स्थिति में 52 वर्ष से अधिक नही हो एवं सबंधित के विरुद्ध कोई विभागीय जांच अपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थित की शिकायत प्रचलित नहीं हो, को ही पात्रता होगी। जनशिक्षक के 79 पद एवं बीएसी के 18 रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई की जाएगी। जारी वरिष्ठता सूची अनुसार संबंधित लोक सेवक काउसलिंग में उपस्थित हों।