दो लोगों फांसी लगाकर की आत्म हत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 14 सितम्बर। जिले के शहर कोतवाली एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को नरेन्द्र कुमार शर्मा निवासी चाणक्य स्कूल के पास वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने सूचना दी कि बुधवार की सुबह मोहल्ले में नरेन्द्र पाल सिंह कुशवाह के मकान में किराये से रह रहे उसके रिश्तेदार गिरीश पुत्र केदार प्रसाद शर्मा उम्र 46 साल निवासी ग्राम धमसा, थाना गोहद ने घर के कमरे में कुंदे से फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं देहात थाना पुलिस को कुलदीप सिंह पुत्र धर्मसिंह कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम बाराकलां ने सूचना दी कि बुधवार की रात्रि में उसके भाई अजीत सिंह उर्फ गोलू कुशवाह उम्र 25 साल ने घर कमरे में कुदे से साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।