भिण्ड, 13 सितम्बर। जिले के गोहद चौराहा, आलमपुर एवं असवार थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 10 हजार से अधिक की अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना पुलिस को मंगलवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम चिनकुपुरा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी दुकान के पास से 70 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 4200 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रमेश जाटव पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम चिनकुपुरा बताया है। इसी प्रकार आलमपुर थाना पुलिस ने देभई तिराहा आलमपुर से आरोपी कमल पुत्र मोतीराम शिवहरे उम्र 28 सला निवासी ग्राम बरजोर पुरा, थाना इंदरगढ़, जिला दतिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 3840 रुपए की बरामद की है। वहीं असवार थाना पुलिस ने हरपुरा मोड बरहा-गिरवासा रोड से आरोपी बबलू पुत्र शिवदयाल जाटव उम्र 38 साल निवासी ग्राम हरपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2200 रुपए की बरामद की है।






