एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 33 हजार रुपए

अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 13 सितम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत सरस्वती स्कूल के पास स्थित एसबीआई एटीमए पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी का एटीएम कार्ड बदलकर कर उसके खाते से 33 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 419, 420 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जगमोहन पुत्र अक्षय सिंह भदौरिया उम्र 33 साल निवासी ग्राम कोंहार ने पुलिस को बताया कि वह गत तीन सितंबर को सरस्वती स्कूल के पास मेहगांव में लगे एसबीआई के एटीएम पर रुपए निकालने गया था, इसी दौरान वहां खडे अज्ञात व्यक्ति ने छलपूर्वक उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 33 हजार रुपए निकाल लिए।