लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तुरंत कराएं : कलेक्टर

तीन माह पुराने पेंशन प्रकरण लंबित होने पर कार्यालय प्रमुख का वेतन रुकेगा

भिण्ड, 13 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां सेंवानिवृत्त एवं मृत शासकीय सेवको के लंबित पेंशन प्रकरण हैं तो उन्हें तत्काल पेंशन कार्यालय भेजकर निराकरण कराना सुनिश्चित करें। यदि तीन माह से अधिक लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण नहीं कराया जाता है तो आगामी माह सितंबर 2023 का कार्यालय प्रमुख का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। यदि किसी प्रकरण में विलंब का समाधानकारक कारण है तो उसे कलेक्टर के अवलोकन हेतु भेजें। उन्होंने कहा कि लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु कई बार निर्देशित भी किया जा चुका है और पेंशन कार्यालय में 24 एवं 25 अगस्त का शिविर का आयोजन भी किया गया था।