समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 20 सितंबर से पांच अक्टूबर तक

जिला स्तरीय उपार्जन समिति गठित, किसानों के किए जाएंगे पंजीयन

भिण्ड, 09, सितम्बर। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन हेतु 20 सितंबर से पांच अक्टूबर तक किसानों के पंजीयन किए जाएंगे। पंजीयन कार्य हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन कर दिया है।
गठित जिला स्तरीय उपार्जन समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी, जिला प्रबंधक एमपीएससीएससी, अधीक्षक भू अभिलेख, सचिव कृषि उपज मण्डी को सदस्य नियुक्त किया गया है। सदस्य/ सचिव के रूप में जिला आपूर्ति अधिकारी रहेंगे।