किसान भ्रमित ना हों, जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद व उर्वरक उपलब्ध

आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा

भिण्ड, 09, सितम्बर। उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने जिले के समस्त किसान भाईयों को सूचित कर कहा है कि आगामी रबी फसलों की तैयारी हेतु किसान भाई अग्रिम उर्वरकों का उठाव कर रहे हैं। किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध हो। इसके लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा उर्वरक उपलब्धता तथा वितरण हेतु समीक्षा की गई और निर्देश दिए गए हैं की मार्कफेड के नगद विक्रय केन्द्रों पर टोकन बांट कर किसानों को उर्वरक प्रदाय किया जाए। यूरिया बैग के साथ नैनो यूरिया भी पैक्स और नगद विक्रय केन्द्रों से वितरण कराया जाए। किसानों को समझाइश दी जाए की सहकारी समितियों से क्रेडिट पर जमीन की लिमिट अनुसार खाद का उठाव करें।
डीएमओ ने बताया कि जिले में नौ नगद विक्रय केन्द्र बनाए गए हैं, इन केन्द्रों पर कृषि विभाग अपने आरएईओ की ड्यूटी लगाकर टोकन वितरित कराकर किसानों को उर्वरक वितरण कराएं, निजी विक्रेताओं पर भी आरएईओ की ड्यूटी लगाकर निर्धारित दर पर उर्वरक वितरण कराएं। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है, किसान भाई भ्रमित ना हों आपकी आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। अभी जिले में पांच हजार एमटी यूरिया, छह हजार एमटी डीएपी उपलब्ध है, इसके अतरिक्त 167 पैक्स में लगभग 2400 एमटी डीएपी और 1700 एमटी यूरिया उपलब्ध है।