भिण्ड, 30 अगस्त। किशोरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार खेल दिवस के अवसर पर रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व सभी बहनों ने भाइयों को राखी बांध करके रक्षाबंधन पर्व और खेल दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया।
इस अवसर पर बालक-बालिकाओं ने खेल दिवस और रक्षाबंधन पर्व को लेकर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। उसके बाद निबंध प्रतियोगिता में भी भाग लेकर दोनों ही उत्सव को समान रूप से मनाया। बालिकाओं ने बालकों को राखी बांधी, वहीं बालकों ने भाई के रूप में रक्षा का वचन दिया। संचालक राधेगोपाल यादव ने दानवी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाकर मानवी प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने का संकल्प भी छात्र-छात्राओं को दिलाया।