एण्डोरी में टप्पा तहसील न बनाए जाने पर विरोध

सूचना मिलते ही पहुंचे भाजपा प्रत्याशी आर्य

भिण्ड, 27 अगस्त। गोहद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत एण्डोरी में टप्पा तहसील न बन पाने पर गांव में बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों ने सरकार से मांगे रखने की सहमति बनाई।
ग्रामीणों ने बताया कि गोहद तहसील क्षेत्र की चार सर्किलों में एण्डोरी सर्किल सबसे बडी है, जिसमें 29 पटवारी हल्के हैं। जबकि गोहद में 25, देहगांव में 19 एवं मौ सर्किल में 19 हल्के हैं। ऐसे में 19 हल्के वाले मौ सर्किल को तहसील बनाया जा चुका है, जबकि गोहद तहसील में तीन सर्किलों का काम होने से तहसील के बाबू, किसानों का कार्य बहाने बनाकर लटकाया जाता है। जिससे मजबूरी में किसानों को जेब गर्म कर अपने काम कराने पडते हैं। ज्ञात हो वर्ष 2008 के चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एण्डोरी सर्किल को टप्पा बनाए जाने की घोषणा की थी पर उस पर कोई अमल नहीं हुआ, बल्कि मौ सर्किल को तहसील बनाया दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब 19 पटवारी हल्का वाली मौ सर्किल को तहसील बनाया जा सकता है, तो 29 पटवारी हल्का वाले एण्डोरी सर्किल को तहसील क्यों नहीं बनाया जा रहा है। इस विरोध की सूचना मिलते ही भाजपा अजा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य एण्डोरी पहुंचे, जहां ग्रामीणों से चर्चा की।