इटावा विधायक ने प्रेसवार्ता में गिनाईं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां
बाईक रैली का किया शुभारंभ
भिण्ड, 27 अगस्त। उप्र की इटावा विधायक सरिता भदौरिया के नेतृत्व में रविवार को फूफ में बाइक रैली निकली। जिसका शुभारंभ काली माता मन्दिर से होकर भाजपा के विजय के जयकारों के साथ भदाकुर रोड तक किया गया।
इसके पश्चात इटावा विधायक सरिता भदौरिया ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मैंने वह समय देखा है जब भिण्ड जिले में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, ऐसे में पहले के मप्र और आज के मप्र में जमीन-आसमान का अंतर दिखाई दे रहा है, चाहे शिक्षा का क्षेत्र ले लो, स्वास्थ्य का क्षेत्र ले लो, आज बढ़ता हुआ प्रदेश शिवराज सिंह ने बनाया है। इधर भिण्ड जिले की बात करें तो में भाजपा कार्यकाल में मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया ने 2018 से अब तक 1500 करोड का विकास कार्य कराए। उन्होंने अटेर नगर परिषद बनाने से लेकर चंबल पुल के निर्माण कार्य तक सभी विकास भाजपा सरकार के सानिध्य में होंगे।
वहीं विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र पालीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की, गरीबों की बहनों की सरकार है, यह सरकार सामाजिक जनहित के लिए कार्य करती है। बाइक रैली और प्रेस वार्ता में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया के अग्रज देवेन्द्र सिंह भदौरिया, फूफ नगर परिषद अध्यक्ष पति मुस्तकीम चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि छोटे चौधरी, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा के साथ बाइक पर सैकडों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।