भिण्ड, 27 अगस्त। मप्र की सबसे बडी विधानसभा मेहगांव की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है तथा हमारे वरिष्ठ नेतृव ने जो हम पर भरोसा जताया है उसके तहत हमने विधानसभा के सभी मण्डलों में बैठक की है और सभी कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बातचीत की है। बीजेपी का कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी के लिए समर्पित भावना से काम कर रहा है। यह बात उप्र के देवरिया जिले की वरहज विधानसभा के विधायक दीपक मिश्रा शाका बाबा ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष मेहगांव गजेन्द्र सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि गत शनिवार को हमने मेहगांव मुख्यालय पर मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया के साथ बैठक ली, सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश दिखा, सभी ने हमें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है कि मप्र में 2023 में हम 150 सीट से ऊपर अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के सफल प्रयास के भरोसे सरकार बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण 15 महीने की सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ, माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त हुआ, उससे जनता ने कांग्रेस से मुंह मोड लिया और मप्र में शिवराज की सरकार की नीतियों पर भरोसा किया है। केन्द्र व मप्र की सरकार द्वारा गरीबों, किसानों, महिलाओं के उत्थान में जो नीतियां बनाकर आमजन की सुख सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किए हैं, उससे जनता भाजपा के साथ हे और हम मप्र में 2023 में भाजपा की सरकार बनाते हुए आगामी 2024 में लोकसभा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने बाले हैं। उन्होंने मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ जनता के बीच खबरें पहुंचाने का काम करें, भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका बिस्वास के साथ काम करते हुए देश को मजबूती के विकास के मार्ग पर ले जाने का काम कर रही है।