लोक अदालत के संबंध में थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 24 अगस्त। कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी नौ सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में मध्यस्थता केन्द्र मेहगांव में जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष विधिक सेवा समिति मेहगांव हेमंत सविता की अध्यक्षता में प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशगण राकेश कुमार कुशवाह, कल्पना कोतवाल एवं प्रियका कुशवाह तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में थाना प्रभारियों को अवगत कराया गया कि आगामी नौ सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों में अधिक अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में नोटिसों की तामीली अतिशीघ्र किया जाने हेतु निर्देशित गया एवं थाना प्रभारी से चर्चा की गई कि वे ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण के लिए राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करें एवं उनके निराकरण हेतु प्रयास करें, जिससे वे लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण शीघ्र और सस्ते न्याय प्रक्रिया को अपनाते हुए करें तथा लोक अदालत में मिल रही आकर्षक छूट का लाभ प्राप्त कर सकें।