कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित
भिण्ड, 24 अगस्त। गुर्जर समाज द्वारा 25 अगस्त को सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन मेहगांव गल्ला मण्डी प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग सहित अन्य प्रदेशों से प्रमुख समाजसेवी, राजनैतिक हस्तियां भाग लेने हेतु पधार रहे हैं। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे संपन्न होगा। इस वावत गुर्जर समाज से कार्यक्रम आयोजक भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने एसडीएम विकास कुमार, एसडीओपी दीपक तोमर, थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा के समक्ष एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु बैठक की। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों व कार्यक्रम आयोजक गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों के बीच चर्चा हुई। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को शांति, सौहार्द पूर्ण संपन्न कराए जाने पर जोर दिया। आयोजकों ने प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग बनाए रखने का भरोसा दिलाया। बैठक में पूर्व नप अध्यक्ष अजमेर सिंह गुर्जर एडवोकेट, कार्यक्रम आयोजक भूपेन्द्र गुर्जर, भानूप्रताप गुर्जर महेन्द्र गुर्जर, सीटू गुर्जर, हेमंत गुर्जर मौजूद रहे।