भिण्ड, 24 अगस्त। रक्षाबंधन का पर्व श्रावण पूर्णिमा पर मनाया जाता है और इस साल श्रावण पूर्णिमा के दिन 30 अगस्त को भद्रा का साया है। हिन्दू धर्म में मान्यता है कि यदि श्रावण पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया हो तो भद्राकाल तक राखी नहीं बांधी जा सकती है। उसके समापन के बाद ही राखी बांधी जाती है, क्योंकि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। ऐसे में इस साल रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा।
प्रेस को जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य पवन कृष्ण ने बताया कि इस साल श्रावण पूर्णिमा पर राखी बांधने का मुहूर्त 30 अगस्त को रात्रि नौ बजकर एक मिनिट से 31 अगस्त की सुबह सात बजकर पांच मिनिट तक रहेगा।