भिण्ड, 23 अगस्त। भाजपा के वरिष्ठ नेता बलभद्र सिंह सिकरवार ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि पिछले दो दशक से भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ समर्पित भावना से कार्यरत रहा हूं, प्रत्येक विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से पार्टी हित में कार्य करते हुए कमल खिलाने संघर्षशील रहा। जिला तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न पदाधिकारी के रूप में क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए पार्टी हित में कार्यरत रहा, आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में में सक्रियता के साथ विधानसभा उम्मीदवार के रूप जनसंपर्क जारी है। जिसमें अमायन एवं रौन क्षेत्र में गांव-गांव घर-घर जाकर सभी महिला-पुरुष मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आगे मेहगांव एवं गोरमी क्षेत्र से सर्कियता के साथ जनसंपर्क आगामी सनातन के पावन पर्व रक्षाबंधन त्योहार व भुजरियां मिलन समारोह में भेंट स्वरूप जनसंपर्क अभियान जारी है।