कार्यकर्ता केन्द्र एवं राज्य सरकार की गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें : मिश्रा

 भाजपा गोरमी एवं सोनी मण्डलों की कामकाजी बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की कामकाजी बैठक नगर के थाना रोड स्थित थापक भवन एवं सोनी मण्डल के ग्राम कृपे का पुरा में आयोजित की गईं। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मेहगांव विधानसभा के प्रवासी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से आए विधायक दीपक मिश्रा, विशेष अतिथि के रूप में विधानसभा संयोजक मायाराम शर्मा, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया, जिलामंत्री राजकुमार जैन, जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे, गोकुल सिंह परमार, जयवीर पुरोहित, डॉ. भारत सिंह भदौरिया, मेहगांव मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सोनी मण्डल अध्यक्ष जेलसिंह नरवरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरमी मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की।
मुख्य अतिथि देवरिया विधायक दीपक मिश्रा साखा बाबा ने कहा कि हम सबको अपने-अपने बूथ केन्द्र पर पार्टी को इतना मजबूत करना है कि पार्टी को यहां पर 51 प्रतिशत वोट मिले। इसके लिए हमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार घर-घर तक करना है एवं अलग-अलग समाज एवं वर्ग के लोगों को पार्टी की रीति-नीति से जोडना है। हम सब राजनीति में एक मिशन की तरह आए हैं, हमें मां भारती की सेवा करनी है, राजनीति हमारे लिए एक सेवा का माध्यम है, इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। मिशन 2024 की सफलता के लिए मिशन 2023 का चुनाव सेमीफाइनल की तरह है। इसलिए हम सब सारे मतभेद भुलाकर पार्टी के लिए जी-जान से जुट जाएं। पार्टी हमारे लिए हमारी मां के समान है, हमें अपनी मां का आत्मसम्मान रखना है।
वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम शर्मा ने कहा कि हम सबको हमारे सरकार की जो महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं उनका लाभ गांव के गरीब एवं अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को कैसे मिले हमें इसकी चिंता करनी होगी एवं सरकार की लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी, किसान सम्मान निधि जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार गांव-गांव घर-घर तक करना है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण एवं रूपरेखा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ता अब मिशन 2023 की तैयारी में पूरे ताकत से लग जाएं। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं अंत में आभार वरिष्ठ नेता जयवीर पुरोहित ने व्यक्त किया। बैठक में मण्डल अध्यक्ष दलवीर सिंह तोमर, युवामोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओमकार यादव, वरिष्ठ नेता पटेल यादव, मण्डल मंत्री शिवराज यादव, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाहा, पिछडा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, दिनेश यादव, मोनू शर्मा, महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष सुधा कटारे, ज्योति यादव, रामवीर गुर्जर, राहुल थोकदार, रामकुमार शर्मा, बृजकिशोर थापक, बबलू श्रीवास्तव, मुकेश थापक, रवि सोनी, उत्तम शुक्ला, अजय तिवारी, संजीव चुरारिया, जहान सिंह जाटव, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, रिंकू दीक्षित, अजय नामदेव, राहुल कटारे, अरविन्द थापक, राहुल भदौरिया, रज्जन भदौरिया सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।