मण्डलम और सेक्टर, बूथ को मजबूत करें, कांग्रेस सरकार बनना हमारा लक्ष्य : कटारे

पूर्व विधायक के निवास पर मण्डलम एवं सेक्टर की बैठक आयोजित

भिण्ड, 22 अगस्त। अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे के अटेर रोड स्थित निवास पर आयोजित मण्डलम, सेक्टर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी को कार्य पत्रक वितरित किए गए। बैठक में जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे ने कहा कि मण्डलम और सेक्टर, बूथ को मजबूत करना ही हमारा लक्ष्य है। सभी ब्लाक अध्यक्षों को सक्रियता के साथ काम करना होगा। मण्डलम, सेक्टर, बूथ इकाइयों में निष्ठावान कार्यकर्ता को स्थान जरूर दें। हर एक सीट पर जीतने का लक्ष्य बनाए तभी कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा के कुशासन से मुक्ति के लिए कांग्रेस सरकार बनाना ही हर कार्यकर्ता का उद्देश्य होना चाहिए। आप सबकी जिम्मेदारी है कि अपने-अपने बूथ पर बडे अंतर से पार्टी को विजय दिलाए। चुनाव के लिए अब समय नहीं है, कभी भी चुनाव आयोग तारीख निश्चित कर सकता है, इसलिए चुनाव की तैयारी अभी से करें।
संगठन मंत्री इरशाद अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हम सबके नेता कटारे ने बडे ही विश्वास के साथ आप सबको जिम्मेदारी सौंपी है, आप सब पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करें, आने वाला समय हमारा होगा। इस अवसर पर मण्डलम, सेक्टर, बूथ प्रभारियों को मण्डलम, सेक्टर और बूथ की जानकारी से अवगत कराया और उनको पत्रक पुस्तिका भी वितरित की गई।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद बघेल, चतुर सिंह नरवरिया, राजासिंह भदौरिया, देवसिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्षों में सजमेरी पठान, रामनिवास कुशवाह, रामजी चौबे, श्रीपाल सिंह भदौरिया, जितेन्द्र बोहरे, विद्यासागर पुरोहित, महेश यादव, महेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ बबलू, योगेश शर्मा, रमेश दुबे, दिनेश सिंह भदौरिया, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, मुकेश शर्मा, अजमेर सिंह भदौरिया, भारत सिंह जाटव, बलराम सिंह यादव, नरेश सिंह बघेल सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।