तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश की मांग की
भिण्ड, 22 अगस्त। मप्र पटवारी संघ गोहद के आह्वान पर संघ के नवनयुक्त जिलाध्यक्ष एवं हल्का मालनपुर के पटवारी संजय शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी संघ गोहद के साथ-साथ समूचे जिले के पटवारी 3 से 25 अगस्त तक अपनी मांगों को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस संबंध में पटवारी संघ ने गोहद एसडीएम अंकुर गुप्ता को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया गया है कि हमारी पूर्व न्योयाचित मांगों को पूरा करने हेतु हम सभी पटवारीगण तहसील गोहद मप्र पटवारी संघ भोपाल के नियमानुसार सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष ज्योति दीक्षित, महिला प्रकोष्ठ व्रत एण्डोरी उपाध्यक्ष प्रियंका भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष शिवशरण, रामकुमार पाठक, शैलेश शर्मा, जितेन्द्र चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, अनुज शर्मा, राकेश पाण्डे, आदित्य श्रीवास्तव, अजय खरे, आदित्य कुशवाह, संदीप जैन, अंजनी शर्मा, हरेन्द्र बघेल एवं समस्त पटवारी संघ टीम उपस्थित रही।