ऊमरी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 16 अगस्त। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी संजीव पाठक, एसडीओपी मुख्यालय पूनम थापा के नेतृत्व में ऊमरी थाना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम कचनावकलां पांच हजार के ईनामी हत्यारोपी बदमाश को गिफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारशुदा आरोपी तथा उसके साथियों ने गत 17 जून को पुरानी पुरानी रंजिश के चलते कमल सिंह यादव निवासी रूर की लाठी डण्डों से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया जिससे इलाज के दौरान कमल सिंह की मृत्यु हो गई थी। जिस पर थाना ऊमरी में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.149/23 धारा 307, 365, 294, 147, 148 भादंवि का पंजीबद्ध किया जाकर दौराने विवेचना धारा 302 भादंवि का इजाफा किया गया। आरोपी घटना दिनांक से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक भानसिंह सिसोदिया, आरक्षक संतोष, राहुल तोमर, यशवेन्द्र की मुख्य भूमिका रही।