भिण्ड, 16 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत जोगियन का पुरा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामप्रकाश पुत्र हरिशंकर शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जोगियन का पुरा ने पुलिस को बताया कि उसके बडे भाई भगवती प्रसाद शर्मा उम्र 60 वर्ष मंगलवार-बुधवार की रात्रि में घर के बाहर सो रहे थे, जब रात में लगभग एक बजे देखा तो भाई अपने बिस्तर पर नहीं दिखे। आस-पास देखने पर घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में पडी हुए थे। जहां से 108 नंबर पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और भगवती प्रसाद शर्मा को गोहद अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची। जहां परिजनों ने गांव के ही लोगों पर पूर्व की रंजिश को लेकर हत्या के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए एफएसएल डॉक्टर की टीम बुलाई, पूरे मामले की जांच एफएसएल डॉक्टर के माध्यम से कराई गई। साथ ही पुलिस ने लोगों से भी पूछताछ की तथा शव का पोस्ट मार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया है।