फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक आज

भिण्ड, 16 अगस्त। फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की समीक्षा हेतु रोल प्रेक्षक डॉ. ई रमेश कुमार आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण संचानालय भोपाल द्वारा 17 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक लेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागी अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर उपिस्थत रहने को कहा है।
पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्वाचक नामावली संबंधी मेनुअल अक्टूबर 2016 की कंडिकाओं के अंतर्गत पुनरीक्षण कार्य के दौरान पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था और कर्मियों के स्थानांतरण, तैनाती पर पाबंदी के अंतर्गत पुनरीक्षण कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण पर पुनरीक्षण अवधि के दौरान रोक लगाई गई है। यदि महत्वपूर्ण निर्वाचन अधिकारियों/ कर्मचारियों में से किसी को स्थानांतरित करना आवष्यक हो जाता है तो राज्य सरकार को निर्वाचन आयोग को पूर्ण औचित्व के साथ विस्तृत प्रस्ताव भेजना चाहिए और निर्वाचन आयोग मामला-दर-मामला आधार पर ऐसे प्रस्ताव पर विचार करेगी।