विधायक कप प्रतियोगिता का आयोजन फूप में कल, पंजीयन आज

भिण्ड, 16 अगस्त। मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिभाओं को निखारने हेतु विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी जोसेफ वकसला के निगरानी में किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक एवं आयोजन प्रभारी नीरज सिंह बघेल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल प्रतियोगिताओं को निखारने के लिए मप्र शासन की खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से आयोजन किया जाता है। इस वर्ष अटेर विधानसभा में 18 अगस्त सुबह नौ बजे से यह आयोजन चन्द्रशेखर आजाद विद्यालय फूफ के प्रांगण में किया जाएगा। समस्त विधानसभा से अधिक से अधिक युवा खिलाडी भाग लेंगे।
विधायक कप प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के खेल प्रतिभाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बालक एवं बालिका खिलाडियों को टॉफी, मेडल, एवं सर्टिफिकेट से प्रोत्साहित किया जाएगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अगस्त तक है जो भी टीम में 17 अगस्त तक अपना पंजीयन करा देंगे, उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। पिछली बार 28 टीमों ने भाग लिया था, इस बार भी यही उम्मीद है कि और बढ-चढकर टीमें भाग लेंगी। अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अटेर ब्लॉक समन्वयक नीरज सिंह बघेल मो. 7772979550 पर संपर्क किया जा सकता है।