भिण्ड, 13 अगस्त। लहार में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम के बाद लहार महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अध्यक्ष ने पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा इसका कारण बताया है।
मुख्यमंत्री को लिख पत्र में मण्डल अध्यक्ष नीलम शर्मा ने कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष हूं, लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में मेरी उपेक्षा की जा रही है। 11अगस्त को लहार में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम में मेरी बहुत उपेक्षा की गई। इससे आहत होकर मैं पद से इस्तीफा दे रही हूं। नीलम शर्मा ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप महिलाओं को अपनी बहन बताकर सम्मान देने की बात करते हैं। वहीं आपकी पार्टी में ही महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता। इससे स्पष्ट होता है कि आपकी कथनी और करनी में अंतर है।