जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाई गई राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती

भिण्ड, 13 अगस्त। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। मेहगांव नगर में राठौर समाज द्वारा एक विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया। जो मौ रोड राठौर मन्दिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिव मन्दिर ग्वालियर रोड पर समापन हुआ। जिसमें बडी संख्या में राठौर समाज ने बढ़-चढक़र भागीदारी की।

उसके बाद लहार में चल समारोह का आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्गादास राठौर गार्डन में समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि अम्बरीश शर्मा गुड्डू रहे, जबकि अध्यक्षता मेहगांव नगर परिषद अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर ने की। लहार कार्यक्रम के बाद स्योंडा जिला दतिया में राठौर समाज द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया। चल समारोह गार्डन पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया, जिसमें मुख्य अथिति स्योंडा विधायक घनश्याम सिंह रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहगांव नगर परिषद अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर ने की। साथ ही ग्वालियर रोड पर राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर की 385वीं जयंती का आयोजन किया गया। ग्वालियर रोड पर अरविंद राठौर के मकान से चल समारोह निकाल कर मौ रोड पर सीआरटी पैलेस पर समापन कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैजराम राठौर एवं मंच संचालन आकाश राठौर तथा आभार व्यक्त अरविंद राठौर ने किया। इस मौके पर एडवोकेट सुभाष राठौर, पार्षद केशव सिंह राठौर एवं बदन सिंह राठौर, युवा नेता रवि, अवधेश राठौर, रामू राठौर, संग्राम राठौर, राजू राठौर, अशोक राठौर, पूरन राठौर, काशीराम राठौर एवं राठौर समाज के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।