कडी सुरक्षा के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
भिण्ड, 29 जुलाई। मोहर्रम पर्व के अवसर पर मालनपुर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा ताजिए निकाले गए। जिसमें सर्व समाज ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और भाईचारे सद्भावना के साथ नगर में जुलूस में शामिल हुए एवं जगह-जगह पर स्टाल लगाए गए। ताजियों का शुभारंभ पुरानी मस्जिद से होते हुए 719 हाईवे से निकलकर सब्जी मण्डी से मालनपुर फायर स्टेशन के पास बने कर्बला रबाने हुए।
बता दें कि हजरत इमाम हुसैन याद में मोहर्रम के महीने में जुलूस निकाला जाता है। चांद की तारीख से लेकर के ताजिए दोनों मस्जिदों रखे गए और शुक्रवार की दरम्यानी रात में नगर में इसी रूट से मस्जिदों से चलकर ताजिए नगर में घूमाए गए। मालनपुर पुलिस थाना द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही एवं नायब तहसील अशोक कुमार श्रीवास्तव व मालनपुर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने खुद मोर्चा सम्हाल एवं मालनपुर नगरीय प्रशासन भी मौजूद रहा। जुलूस में एक दर्जन से अधिक ताजिए थे, यह पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
आलमपुर में निकले ताजिया, जुलूस में लोगों ने दिखाए करतब
आलमपुर नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में मातम का त्योहार मोहर्रम शानिवार को मनाया गया। नगर में शुक्रवार की रात्रि व शनिवार की शाम क ताजिए का जुलूस निकाला गया। नगर के विजय मंच, छेदी मन्दिर, बस स्टैण्ड नगर की सभी प्रमुख जगहों से होते हुए देर रात करबाला में सभी ताजिया पहुंचकर ठण्डे किए जाएंगे। नगर के बस स्टैण्ड पर जुलूस में लोगों ने एक से बढक़र एक करतब दिखाया। कई ताजिया आकर्षण का केन्द्र बने। सुरक्षा को लेकर बस स्टैण्ड पर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव, एसआई अभिषेक राय, एएसआई मुकेश बाथम, शिवदयाल नागर, आरक्षक सिद्धांत कौरव एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।