भिण्ड, 29 जुलाई। समाजसेवी वृंदावन उपाध्याय निवासी छीमका उम्र 65 साल का विगत शाम अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी, जिससे घायल अवस्था में ग्वालियर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
समाजसेवी पं. वृंदावन उपाध्याय मोटर साइकिल द्वारा गोहद से अपने गांव जा रहे थे, जैसे ही गोहद चौराहे ग्वालियर रोड पर अपेक्स कॉलेज के पास पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्हें 108 द्वारा गोहद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। परिजन घायल अवस्था में बिरला हास्पीटल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने एडमिट करने से मना कर दिया तो परिजन तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार गृह गांव छीमका में शनिवार को किया गया।