श्रीराम मन्दिर पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 29 जुलाई। आलमपुर नगर में चंदेल मोहल्ला में स्थित प्राचीन श्रीराम-जानकी मन्दिर पर शनिवार से तीन दिवसीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव का शुभारंभ हुआ है। जिसमें कस्बे के धर्मप्रेमी बंधुओं एवं माताओं-बहनों द्वारा भागवताचार्य पं. रामकुमार शास्त्री के सानिध्य में सवा लाख शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान आचार्य पं. द्रविण चौबे दंदरौआ धाम एवं पं. अमित दुवे उरई द्वारा विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पार्थिव शिवलिंग का पूजन कराया जा रहा है। इसके पश्चात 31 जुलाई सोमवार को गाजे-बाजे के साथ स्थानीय सोनभद्रिका नदी में शिवलिंग विसर्जित किए जाएंगे। इस धार्मिक आयोजन के अभिषेक यजमान श्रीमती ऊषा-शंकर सोनी बने हैं।
कार्यक्रम संरक्षक पं. रामकुमार शास्त्री ने श्रवण मास में शिवलिंग निर्माण का बहुत बडा महत्व बताते हुए कहा कि श्रवण मास में प्रत्येक व्यक्ति को भगवान शिवजी की अराधना करना चाहिए। मन्दिर के पुजारी पं. महेन्द्र कुमार त्रिपाठी मल्ले महाराज ने नगर के श्रृद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वह श्रीराम जानकी मन्दिर पर अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पावन पुण्य कार्य में भाग लेकर अपने जीवन का उद्धार करें।