बिजली के पोल में आए करंट से दो बच्चे बाल-बाल बचे

भिण्ड, 29 जुलाई। वर्षात के मौसम में बिजली का करंट पोल में प्रभावित होने के कारण कबाडा बीन रहे दो बच्चे बाल-बाल बचे गए। जिससे बडी दुर्घटना होने से टल गई।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर रोड टीडीएस स्कूल के सामने वार्ड क्र.एक में मेन रोड पर बिजली पोल में कंरट प्रवाहित होने के कारण कवाडा बीनने वाले दो बच्चे कंरट की चपेट में आ गए। जैसे ही वहां पर मौजूद रवि राठौर, श्रीराम राठौर, रामहेत राठौर, उमेश राठौर ने बच्चों की चीख सुनी वैसे ही उन्होंने कुशलता पूर्वक दोनों बच्चों को बिजली पोल से छुडाया और दोनों को अलग उठाकर लिटाकर उनकी मालिश की, जिससे दोनों बच्चे होसश में आने के बाद अपने परिजनों के पास चले गए। भगवान का लाख लाख शुक्र है आज बडी दुर्घटना होने से बच गई।
वहीं शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से गुल बिजली शनिवार की सुबह 8:30 बजे आई। बिजली विभाग के अधिकारियों की हटधर्मी और लापरवाही कभी किसी बडी घटना को अंजाम दे सकती है। जगह-जगह खुले पडे ट्रांसफार्मर व जमीन से नजदीक झूलती केबिल कस्बे में लोगों के लिए मुसीबत बनी हैं। कस्बे में होने वाली बिजली संबंधित किसी भी परेशानी के लिए बिजली को सूचित करने संबंधित कभी कोई फोन लगाने की कोशिश करे तो करता ही रहे। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कभी फोन नहीं उठाते। सूचना के अभाव में कभी कोई बडी घटना घटित हो सकती है। नगर के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के डीई फोन नहीं उठाते हैं। आज जब कबाडा बीनने वाले बच्चों को करंट लगा तो डीई को फोन लगाया, किन्तु उन्होंने फोन नहीं उठा।