फूफ/भिण्ड, 27 जुलाई। दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनवेद यादव ने प्रमुख सचिव मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल को ज्ञापन भेजकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूफ के बीएमओ द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पद से हटाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि फूफ स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ सिद्धार्थ चौहान द्वारा डॉ. दीपक राजपूत की नयागांव पोस्टिंग होते हुए भी रिलीव नहीं किया गया है। डॉ. अभिषेक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुरा रिलीव न करते हुए दोनों डॉक्टरों को फूफ में ही रोक रखा है और स्वयं ओपीडी में नहीं बैठते हैं। शुक्रवार को दोनों चिकित्सक ग्वालियर चले जाते हैं। इसके अलावा बीएमओ द्वारा कई प्रकार की वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं, जिनका ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।