मतदाता सूची का द्वितीय प्रारूप प्रकाशन दो को

भिण्ड, 27 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय संक्षिप्त प्रारूप प्रकाशन दो अगस्त को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी सैयाम ने बताया कि मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दो से 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान फोटो निर्वाचन नामावली में पात्र मतदाता अपने नाम जुडवा सकते हैं, साथ ही नाम कटवाने व संशोधन का कार्य भी किया जाएगा। जिसके आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप बीएलओ के पास उपलब्ध रहेंगे। आप इनका प्रयोग कर नियत समयावधि में उपरोक्तानुसार कार्रवाई करा सकते हैं।