लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को नोटिस

सुपर वाईजर को चेतावनी पत्र जारी

भिण्ड, 27 जुलाई। अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने अनुलग्न जिला आपदा एवं नियंत्रण कक्ष भृत्य दिलीप गुर्जर एवं अनुलग्न जिला ई-दक्ष केन्द्र भृत्य गंगाप्रसाद गंदर्भ को पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब तीन दिवस में देने के लिए कहा है। समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार जिला आपदा एवं नियंत्रण कक्ष सुपर वाईजर अमित सिंह यादव को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा बिना अनुमति के अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश जिला आपदा एवं नियत्रण कक्ष में होने के कारण चेतावनी पत्र जारी किया है। अपर कलेक्टर ने कहा कि समय पर अनाधिकृत व्यक्तियों का बिना प्रभारी अधिकारी की अनुमति के कोई भी प्रवेश न करने करें यह आपका दायित्व था। यदि आपके मना करने पर भी कोई व्यक्ति प्रवेश करता है तो तत्काल संज्ञान में लाया जाए तथा किसी को भी धूम्रपान नहीं करने दिया जाए। आपको निर्देशित किया जाता है कि भविष्य में पुनरावृति पाई जाती है तो आपके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।