भिण्ड, 27 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने विधानसभा निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के लिए सेक्टर ऑफीसरों की नियुक्ति कर दी है।
नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफीसरों में विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के लिए सेक्टर एक सुकाण्ड के लिए आरईएस मेहगांव के उपयंत्री राजेन्द्र जैन, सेक्टर दो आरोली के लिए पीडब्ल्यूडी मेहगांव के उपयंत्री पीके शर्मा, सेक्टर तीन कुटरोली के लिए पशु चिकित्सा विभाग गोरमी के पशु चिकित्सक डॉ. राजकुमार शर्मा, सेक्टर चार कचनावकलां के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के उपयंत्री ओम भगवती तिवारी, सेक्टर पांच पचेरा (गोरमी) के लिए आरईएस मेहगांव के उपयंत्री प्रदीप शर्मा, सेक्टर छह नुन्हड के लिए आरईएस मेहगांव के उपयंत्री सतेन्द्र शर्मा, सेक्टर सात अकलोनी के लिए आरईएस मेहगांव के उपयंत्री जितेन्द्र तोमर, सेक्टर आठ गोरमी के लिए कृषि विभाग मेहगांव के उप संचालक शिवराज सिंह, सेक्टर नौ सिलोली के लिए नगर परिषद मेहगांव के उपयंत्री अनेक सिंह भदौरिया, सेक्टर 10 दोनियापुरा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मेहगांव के उपयंत्री गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सेक्टर 11 राउपुरा के लिए जनपद मेहगांव के उपयंत्री राघवेन्द्र पचौरी, सेक्टर 12 हरीक्षा के लिए पीडब्ल्यूडी मेहगांव के उपयंत्री बीएम शर्मा, सेक्टर 13 मानहड के लिए ग्रामीण सडक विकास भिण्ड के सहायक प्रबंधक सतीश कुमार ओझा, सेक्टर 14 सोंधा के लिए शा. उमावि सौंधा के प्राचार्य आदित्य कुमार तोमर, सेक्टर 15 सोनी के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव दिनेश सिंह भदौरिया, सेक्टर 16 अजनौधा के लिए जनपद मेहगांव के पीसीओ शिवराम सिंह नरवरिया, सेक्टर 17 गढ़ी के लिए हाईस्कूल गिजुर्रा के प्राचार्य रामजीलाल मांझी, सेक्टर 18 खेरिया के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मेहगांव महावीर खटीक, सेक्टर 19 पचेरा के लिए एव्हीएफओ पशु चिकित्सा मेहगांव के मनोज आर्य, सेक्टर 20 मेहगांव के लिए जल संसाधन मेहगांव के उपयंत्री आरएन जयंत, सेक्टर 21 बरहद के लिए व्हीएएस पशु चिकित्सा मेहगांव डॉ. भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, सेक्टर 22 धनोली के लिए उपयंत्री आरईएस मेहगांव शिवचरण यादव, सेक्टर 23 गितौर के लिए सहायक यंत्री आरईएस मेहगांव महेश सिंह तोमर, सेक्टर 24 कोहार के लिए एव्हीएफओ पशुपालन बृजेन्द्र जाटव, सेक्टर 25 बघोरा के लिए एसएडीओ उद्यानिकी मेहगांव होतम सिंह कुशवाह, सेक्टर 26 के लिए गोना हरदासपुरा के लिए उपयंत्री आरईएस मेहगांव एसके मिश्रा, सेक्टर 27 नीमगांव एव्हीएफओ पशुपालन अमायन अशोक जाटव, सेक्टर 28 बरासों के लिए प्राचार्य सीएम राईज उमावि मेहगांव आरडी मित्तल, सेक्टर 29 सायना के लिए प्रबंधक मप्र मक्षेविविकंलि मेहगांव चंद्रप्रकाश शर्मा, सेक्टर 30 कतरौल के लिए उपयंत्री जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव नारायण सिंह नरवरिया, सेक्टर 31 कनाथर के लिए बीआरसी जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव अनिल कुमार दिवाकर, सेक्टर 32 गहेली के लिए खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले, सेक्टर 23 अमायन परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड श्यामकिशोर भारद्वाज, सेक्टर 34 अडोखर के लिए उपयंत्री आरईएस मेहगांव नरेन्द्र भारद्वाज, सेक्टर 35 खेरिया सिंध के लिए एसडीओ जल संसाधन मेहगांव सुरेश कुमार शर्मा, सेक्टर 36 गोरम के लिए उपयंत्री ग्रामीण सडक विकास भिण्ड मानवेन्द्र सिंह सिकरवार, सेक्टर 37 भारौली कला के लिए महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सडक इकाई एक भिण्ड अखिलेश गुप्ता, सेक्टर 38 निवसाई के लिए पशु चिकित्सक भिण्ड अतुल शर्मा, सेक्टर 39 इंदुर्खी के लिए पशुचिकित्सक भिण्ड डॉ. अभिषेक यादव, सेक्टर 40 रौन के लिए उपयंत्री आरईएस मेहगांव योगेन्द्र सिंह भदौरिया, सेक्टर 41 परसाला के लिए उपयंत्री नगर परिषद अकोडा आदित्य मिश्रा, रिजर्व में उपयंत्री नगर परिषद गोरमी सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्र.एक भिण्ड के उपयंत्री अनिल कुमार जैन को नियुक्त किया गया है।






