भिण्ड, 27 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र गोहद के लिए सेक्टर ऑफीसरों की नियुक्ति कर दी है।
नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफीसरों में विधानसभा क्षेत्र गोहद के लिए सेक्टर एक भौनपुरा के लिए शा. हाईस्कूल ऐंचाया के प्रचार्य संजय शर्मा, सेक्टर दो बारा के लिए उद्योग विभाग मालनपुर के महाप्रबंधक अमित शर्मा, सेक्टर तीन शेरपुर के लिए महिला एवं बाल विकास मौ के परियोजना अधिकारी संदीप मौर्य, सेक्टर चार एण्डोरी के लिए हाईस्कूल कनीपुरा के प्राचार्य मुन्नालाल वर्मा, सेक्टर पांच खनेता के लिए मप्र मक्षेविविकं गोहद के सहायक यंत्री प्रमोद शर्मा, सेक्टर छह चंदोखर जल संसाधन गोहद के उपयंत्री ऋषभ सिंह तोमर, सेक्टर सात पिपहाडी के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री नरेन्द्र सिंह नरवरिया, सेक्टर आठ बिरखडी के लिए उमावि बिरखडी के प्राचार्य श्रीकृष्ण लोहिया, सेक्टर नौ गोहद चौक के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद के उपयंत्री रामरूप नरवरिया, सेक्टर 10 सर्वा के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद के उपयंत्री रज्जाक मोहम्मद खान, सेक्टर 11 टुडीला के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री डीके सोलंकी, सेक्टर 12 मालनपुर के लिए पशु चिकित्सा विभाग गोहद के व्हीईओ डॉ. सुमित सिंह तोमर, सेक्टर 13 सिरसौदा के लिए नगर पालिका गोहद के उपयंत्री मनोज कुमार उपाध्याय, सेक्टर 14 गोहद एक के लिए महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद के प्राचार्य डॉ. आशाराम सगर, सेक्टर 15 गोहद-2 के लिए महर्षि अरविन्द महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक महेन्द्र सिंह परिहार, सेक्टर 16 गोहद-2 के लिए ग्रामीण सडक विकास भिण्ड के उपयंत्री बृजबिहारी राजपूत, सेक्टर 17 गोहद-4 के लिए नगर परिषद मालनपुर के उपयंत्री प्रशांत सिंह, सेक्टर 18 आलोरी के लिए पशु चिकित्सा विभाग गोहद के सहायक पशु चिकित्सक अरविन्द शर्मा, सेक्टर 19 बनीपुरा के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरए यादव, सेक्टर 20 खितोली के लिए कृषि विभाग गोहद के आरएईओ भारत सिंह गुर्जर, सेक्टर 21 चितौरा के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री एमके मिहोलिया, सेक्टर 22 पिपरसोना के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री एमएस कुशवाह, सेक्टर 23 झांकरी के लिए जनपद पंचायत गोहद के उपयंत्री आशुतोष श्रीवास्तव, सेक्टर 24 गुहीसर के लिए जनपद पंचायत गोहद के उपयंत्री दीपक श्रीवास्तव, सेक्टर 25 नेनोली के लिए जनपद पंचायत गोहद के उपंयत्री अवधेश प्रताप सिंह, सेक्टर 26 छैंकुरी के लिए पशु चिकित्सा विभाग एण्डोरी के पशु चिकित्सक डॉ. विनोद शर्मा, सेक्टर 27 देहगांव के लिए ग्रामीण सडक विकास के उपयंत्री राजेश कुमार श्रीवास, सेक्टर 28 जमदारा के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री सुबोध सिंह भदौरिया, सेक्टर 29 मौ के लिए पशु चिकित्सा विभाग मौ के पशु चिकित्सा सहायक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सेक्टर 30 किटी के लिए आरईएस गोहद के उपयंत्री केएल शाक्य, सेक्टर 31 अधियारी के लिए जनपद पंचायत गोहद के उपयंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर 32 मघन के लिए आईटीआई लहार के प्रशिक्षण अधिकारी रामकुमार प्रजापति एवं रिर्जव में पशु चिकित्सा विभाग मौ के पशु चिकित्सक डॉ. आरपी शर्मा व लोक निर्माण विभाग उप संभाग गोहद के उपयंत्री प्रहलाद सिंह तोमर को शामिल किया गया है।