नगर परिषद मेहगांव ने चलाया स्वच्छता अभियान, जनता से की सहयोग की अपील

भिण्ड, 25 जुलाई। नगर परिषद मेहगांव ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2023 के अंतर्गत कस्बे में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर दिया है। जिसके तहत नप अध्यक्ष कंचन पिंटु राठौर एवं पार्षदों तथा नगर वासियों ने मंगलवार को कस्बे में स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर नप अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर ने लोगों को जानकारी देते हुए साफ-सफाई कर अपने घर सहित आस-पास की स्वच्छता के प्रति सचेत रहते हुए अपने नगर को स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी मुक्त बनाकर स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास कचरा जमा न होने दें, नालियों में पानी इकट्ठा न होने दें जिससे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके, गंदगी जमा होने पर नगर परिषद को अवगत कराएं, अपने नगर को स्वच्छ बनाएं। इस अवसर पर पार्षद बदन सिंह राठौर, मायाराम जाटव, केशव राठौर, रघुवीर जाटव, रवि राठौर, बीरेन्द्र राठौर सहित परिषद के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।