बेसली नदी के ऊपर नया पुल बनकर तैयार

भिण्ड, 25 जुलाई। मप्र लोक निर्माण विभाग सेतु निगम द्वारा खुर्द चंदाहरा में बेसली नदी पर लगभग छह करोड 59 हजार रुपए की लागत से बनाया जा रहा पुल बनकर तैयार हो चुका है। इस नए पुल के निर्माण होने से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों के लिए भिण्ड, ग्वालियर, मालनपुर, गोहद की दूरी लगभग 15 से 20 किमी कम होगी।
इस पुल निर्माण को लेकर मप्र लोक निर्माण विभाग सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंसर्स ओमप्रकाश शर्मा कांट्रेक्टर कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है। इस पुल की लंबाई 105 मीटर तथा चौडाई 15 मीटर है। पुल न होने की वजह से पिछले कई वर्षों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। लेकिन अब इसके निर्माण से आस-पास के गांव धनौली, मदनपुरा, सड, खेरिया, धमसा, भगवासा, चंदहारा, सिरसौदा, चिंकू का पुरा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण को आवागमन के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।