शिव महापुराण कथा में श्रोताओं का रहता हैं बडा योगदान : शास्त्री

भिण्ड, 25 जुलाई। खेरापति बडे हनुमानजी मन्दिर मेहगांव पर चल रही 21 दिवसीय शिव महापुराण कथा में मंगलवार को आचार्य जगमोहन शास्त्री ने कहा कि कथा में श्रोताओं का बडा योगदान रहता है, जो श्रोता श्रृद्धाभाव से शिव महापुराण की कथा श्रवण करते हैं, वो भव सागर पार कर जाते हैं। कथा में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया एवं नरेन्द्र चौधरी कचनावकलां ने पहुंचकर कथा श्रवण करते हुए 1008 शांतिदास महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने व्यास गद्दी पर विराजमान कथा व्यास पं. जगमोहन शास्त्री को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा दान स्वरूप नाथूराम शर्मा चुरारिया ने 11 हजार रुपए व नरेन्द्र चौधरी ने 5100 रुपए भेंट किए। शिव महापुराण कथा में श्रृद्धालुओं की भीड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।