फैक्ट्रियों से निकलने वाला कचरा आमजन के लिए बना मुसीबत

भिण्ड, 25 जुलाई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के फूड एरिया में आलम यह है कि फैक्टरी से निकलने वाला प्रदूषित केमिकल युक्त कचरा पॉलिथीन में पैक कर रिहायशी इलाकों में डाला जा रहा है।
यहां मशरूम फैक्ट्री और बद्री विशाल कंपनियों का ने सारे नियम कानून ताक पर रख दिए हैं। यहां से निकलने वाली गंदगी को खुले में फेंका जा रहा है, जो पशु-पक्षी, जीव-जंतु व मानव जीवन के लिए खतरनाक है, जिम्मेदार इन फैक्ट्रियों पर डंडा नहीं चला पा रहे हैं। ऐसे में इनके हौसले बुलंद हैं। स्थिति यह है कि इन फैक्ट्रियों ने सिंगबारी गांव के चारों ओर कचरे के ढेर लगा दिए हैं। जो ग्रामीणों के लिए आफत खडी किए हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा डाले जा रहे कचरे को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए। कई दफा फैक्टरी प्रबंधन तक से इस बारे में बात की गई, लेकिन प्रबंधन ने इस पर गौर नहीं किया। ग्रामीणों ने कहा कि उद्योगपतियों को सिर्फ अपने फायदे से मतलब है, इसके लिए आमजन के जीवन से भी खिलवाड करना पडे तो यह इससे भी परहेज नहीं करते हैं।