सेवार्थ पाठशाला के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री एवं स्कूल बैग वितरित
भिण्ड, 23 जुलाई। सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा गोहद चौराहा किरतपुरा पर संचालित शिक्षण केन्द्र पर रविवार को शैक्षणिक सामग्री, स्कूल बैग तथा स्वल्पाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय मुरार लक्ष्मीगंज प्रसूति रोग की प्रभारी डॉ. स्वाति अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि खाद्य अधिकारी भिण्ड रीना बंसल उपस्थित थीं।
उन्होंने बच्चों का आवाहन करते हुए शिक्षा की महत्ता प्रतिपादित की। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को निरंतरता एवं समर्पण के साथ करने से स्वादिष्ट और फलदाई होता है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सभी कार्यों में बच्चों के लिए शिक्षा एक प्राथमिक कार्य है। सेवार्थ पाठशाला के सदस्य राहुल शर्मा, सत्य सांई सेवा समिति गोहद के पदाधिकारी जगदीश अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी मीनू अग्रवाल इस कार्य को अपना धर्म एवं प्राथमिक कर्तव्य मानते हुए निष्पादित कर रहे हैं।
पाठशाला समूह के कोषाध्यक्ष मोहनलाल अहिरबार ने बच्चों का आह्वानन किया कि आप सभी समूह के साथ परस्पर संवाद और चर्चा करते हुए पढ़ाई कीजिए। यदि किसी एक अवधारणा में कोई एक छात्र बहुत अच्छा है, दूसरा छात्र किसी अन्य विषय की अवधारणा में श्रेष्ठ है तो अधिगम स्थानांतरण के माध्यम से अर्थात एक छात्र दूसरे कमजोर छात्र की मदद करे। इस प्रकार शिक्षक का कार्य सरल होगा तथा परस्पर समन्वय एवं संवाद के माध्यम से इस शिक्षण प्रक्रिया को गति प्रदान कर सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त मेजर तथा पाठशाला समूह के सचिव मनोज पाण्डे ने किया। इस अवसर पर सेवार्थ जन कल्याण समिति के ग्वालियर से पधारे अध्यक्ष ओपी दीक्षित, सचिव मनोज पाण्डे, कोषाध्यक्ष मोहनलाल, पत्रकार बंधु तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी 70 बच्चों को स्कूल बैग डॉ. स्वाति अग्रवाल की ओर से प्रदान किए गए। समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध कराए गए बिस्कुट, पुस्तकें इत्यादि वितरित की गईं। सत्य सांई सेवा समिति गोहद इकाई द्वारा सभी बच्चों को टीशर्ट का वितरण किया गया। हमारी समिति जगदीश अग्रवाल और उनकी पूरी टीम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती है।