भिण्ड, 23 जुलाई। मेहगांव कस्बे के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ खेडापति हनुमान मन्दिर पर चल रही 21 दिवसीय शिव महापुराण की कथा में शिव पार्वती पुत्र गणेश का जन्म हुआ। मन्दिर के सेवकों ने हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश का जन्म उत्सव मनाया। जिसमें माताओं को लाल गुलाल और भाइयों को पीले गुलाल लगाकर बधाइयां दी गईं। इसी के साथ चॉकलेट, बिस्किट, मेवा के साथ-साथ पुष्प वर्षा की गई।
कथा व्यास पं. जगमोहन त्रिपाठी ने शिव-पार्वती लीला के साथ कार्तिकेय एवं गणेश जन्म की कथा श्रवण कराई। पण्डाल में उपस्थित श्रोताओं ने भी भगवान गणेश का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया। कथा स्थल पर संत शिरोमणि शांतिदास महाराज के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।