हमें पर्यावरण संरक्षण को अपनी जीवनशैली बनाना होगा : कंसाना

भिण्ड, 23 जुलाई। शासकीय महाविद्यालय मौ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम किया गया एवं पंचप्रण की शपथ ली गई।
पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य नगर परिषद अध्यक्ष मौ प्रतिनिधि अतिथि सज्जन सिंह यादव ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बडी-बडी आपदाएं केवल पर्यावरण के असंतुलन के कारण आ रही हैं और हम निकट भविष्य में पर्यावरण के प्रति जागरुक नहीं होंगे तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने स्वयं सेवकों द्वारा अमृत वाटिका बनाने के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त सैनिक कल्याण सिंह यादव, नवल सिंह, नारायण सिंह का सम्मान किया और आगामी वर्ष तक पौधों की रक्षा करने वाले वृक्ष प्रहरियों के सम्मान की घोषणा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण, अभिभावकगण और विद्यार्थियों को पंचप्रण की शपथ दिलवाई। पंचप्रण में मनसा-वाचा-कर्मणा देश को विकसित करने हेतु प्रयत्नशील रहना, दासता और औपनिवेशिक मानसिकता एवं व्यवहार से दूर रहना, अनमोल विरासत और सार्वभौम परंपरा को अंगीकार करना, देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखना व विघटनकारी तत्वों से सुरक्षित रहना, कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक रहना आदि बातें हैं। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भारत सरकार के युवा एवं खेल कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत संपन्न कराया जा रहा है। महाविद्यालय में संपन्न हुए कार्यक्रम में कपिल ओझा, प्रशांत मौर्य, विकास जाटव, कौशल किशोर, राजू मांझी, सरोज कुशवाह, दलवीर गुर्जर, अंशिका गुर्जर सहित 34 स्वयं सेवक उपस्थित हुए।