भिण्ड, 23 जुलाई। जिला न्यायालय द्वारा जिला न्यायालय भिण्ड, न्यायालय लहार एवं गोहद में लोक अदालत समझौता शिविर लगाए जाकर जिला पुलिस द्वारा 2376 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के निर्देशानुसार संभाग में आपसी समझौते के द्वारा निराकृत योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए समाधान आपके द्वार योजना के तहत लोक अदालत समझौता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा जन सामान्य के समनीय प्रकरणों में संबंधितों से संपर्क कर 74 आपराधिक प्रकरण, 222 एफआर, 40 ईआर, 353 एमव्ही एक्ट, 20 शिकायतें एवं 1667 अन्य प्रकरणों सहित 2376 प्रकरणों का निराकरण किया गया। यहां बता दें कि पूर्व में आठ अप्रैल को आयोजित लोक अदालत में 360 प्रकरणों का निराकरण हुआ था, जबकि वर्तमान में 2376 प्रकरणों का निराकरण किया गया।