भिण्ड, 22 जुलाई। भारत विकास परिषद सेवा, संस्कार-उन्मुख, सामाजिक, सांस्कृतिक रूप से मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में भारत के सर्वांगीण विकास, स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत के निर्माण में सतत रूप से काम कर रही है। यह बात भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित नि:शुल्क शुगर एवं बीपी जांच शिविर के दौरान में चिकित्सा अधिकारी एवं संयोजक स्वास्थ्य डॉ. डीके शर्मा ने कही।
शिविर संयोजक डॉ. हिमांशु बंसल ने जांच और स्वास्थ्य संबंधी सलाह के दौरान कहा कि डायबिटीज विश्व की एक बडी समस्या है, जो बडी तेजी से भारत में भी अपनी जडें फैला रही है। इससे प्रति वर्ष बडी संख्या में सभी उम्र वर्ग और युवा पीडित हो रहे हैं, शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं है जिसे डायबिटीज नुकसान नहीं पहुंचाती हो। डायबिटीज केयर इंडेक्स के अनुसार हर छह व्यक्तियों में से एक को डायबिटीज है। डायबिटीज लाइफ स्टाइल से जुडी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें थोडी सी लापरवाही भी आपके डायबिटीज को असंतुलित कर सकती है। इसलिए डायबिटीज में खान-पान, एक्सरसाइज और स्ट्रेस मैनेजमेंट का खास ध्यान रखना चाहिए। लेकिन आज आमतौर पर देखा गया है कि जिन लोगों को डायबिटीज होती है उन लोगों को हाई बीपी की समस्या ज्यादा होती है। यह अनेक बीमारियों का भी कारण बनता है।
शिविर की जानकारी देते हुए शाखा सचिव जयप्रकाश शर्मा ने बताया शनिवार को शाखा भिण्ड ने शहर के मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पर नि:शुल्क शुगर और बीपी जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें 76 लोगों की शुगर और बीपी जांच कर चिकित्सक ने सलाह दी। शिविर में राजीव सोनी द्वारा मरीजों की जांच की गई। साथ ही मन्दिर परिसर में पारले बिस्कुट के 300 पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया, अनिल शर्मा, शिविर संयोजक अश्वनी डण्डोतिया, सचिव जयप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, सहसंयोजक सेवा मनोज दीक्षित, राधामोहन चौबे मौजूद रहे।